Article Details

मध्यप्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाओं का आलोचनात्मक अध्ययन ”छिन्दवाड़ा जिले के विशेष सन्दर्भ में“ | Original Article

जेनेथ कुमार in Shodhaytan (RNTUJ-STN) | Multidisciplinary Academic Research

ABSTRACT:

मध्यप्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाओं का आलोचनात्मक अध्ययन ”छिन्दवाड़ा जिले के विशेष सन्दर्भ में“ गहन शोध एवं विश्लेषणात्मक अध्ययन किया गया। लाभार्थियों से प्रत्यक्ष रूप से मौखिक साक्षात्कार एवं गहन पूछताछ करने पर यह पाया गया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पंचायती राज के संबंध में जितनी भी योजनायें संचालित की जा रही हैं उनका पूरा लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा हैं। योजनाओं से संबंधित राशि शासन द्वारा लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीकृत की जा रही है किन्तु बीच में कुछ अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा राशि का गबन एवं अन्य प्रकार से छल-कपट कर संपूर्ण राशि लाभार्थी तक नहीं पहुंच पा रही है। अतः शासन को अपने उच्च अधिकारियों को आदेशित कर योजना का सही रूप से आर्थिक क्रियान्वयन करने के निर्देश प्रसारित किया जाना चाहिए ताकि लाभार्थी को पूरा लाभ मिल सके। साथ प्रचार प्रसार एवं विज्ञापन के माध्यम से लाभार्थी तक योजना की जानकारी पहुंचाई जाना चाहिए एवं योजनाओं से लाभ लेने की प्रक्रिया को अत्यंत सरल बनाया जाये ताकि ग्रामीण अशिक्षित व्यक्ति भी आसानी से उनका लाभ ले सके। इस शोध पत्र में पंचायती सत्र संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाओं का इन्हीं संदभों में अध्ययन किया गया है।