शारीरिक रूप से अक्षम विद्यार्थीयों की सामाजिक संवेगात्मक समस्याएं व हल - अध्यापन के सन्दर्भ में | Original Article
एक अध्यापक चाहे वह किसी भी निजी या सार्वजनिक स्कूल की शिक्षा से संबंधित रहा हो, किसी ना किसी रूप से शारीरिक रूप से अक्षम विद्यार्थियों के संपर्क अवष्य रहा होगा, विकलांग विद्यार्थी के समक्ष अनेक सामाजिक समस्याए आती है जिनका प्रभाव उसके अध्ययन पर पड़ता है। इन समस्याओं को यदि समय रहते ध्यान देकर हल किया जाय तो विद्यार्थी सामान्य विद्यार्थियों की भांति अध्ययन कर सार्थक रूप से जीवन जी सकता है।