सर्व शिक्षा अभियान के प्रति प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की अभिवृति एंव कार्य सन्तुष्टि का अध्ययन | Original Article
प्रस्तुत शोधपत्र में सर्व शिक्षा अभियान के प्रति प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की अभिवृति एंव कार्य सन्तुष्टि का अध्ययन किया गया। इस शोध कार्य में हमनें भोपाल क्षेत्र के 10 प्राथमिक विद्यालयों से 50 शिक्षकों को नयादर्श के रूप में चुना है। जिसमें 25 शिक्षक एंव 25 शिक्षिकाओं का समूह है। आंकडों के संकलन के लिए उपकरण के रूप में अभिवृति एंव कार्य सन्तुष्टि के लिए स्वनिर्मित प्रश्नावली का प्रयोग किया गया। प्रस्तुत शोध कार्य से हमें यह निष्कर्ष प्राप्त हुआ है कि शिक्षक एंव शिक्षिकाओं की कार्य सन्तुष्टि एंव अभिवृति में सार्थक अन्तर होता है। तथा शिक्षकों की कार्य सन्तुष्टि एंव अभिवृति में उच्च स्तर का सार्थक सह-सम्बन्ध है। इससे यह परिणाम प्राप्त होता है। कि कार्य सन्तुष्टि का अभिवृति पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यदि शिक्षकों को अपने कार्य से खुशी मिलेगी तो उनकी अभिवृति भी सकारात्मक होगी। तथा प्रबन्धक को शिक्षको के कार्य सन्तुष्टि के लिऐ प्रयास करने चाहिऐ।