Article Details

भोपाल शहर के प्राथमिक स्तर के विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी एंव सामान्य विद्यार्थियों के आत्मविश्वास का तुलनात्मक अध्ययन | Original Article

कविता मित्रा in Shodhaytan (RNTUJ-STN) | Multidisciplinary Academic Research

ABSTRACT:

प्रसतुत शोधपत्र में भोपाल शहर के प्राथमिक स्तर के विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी एंव सामान्य विद्यार्थियों के आत्मविश्वास का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। इस शोध कार्य में हमने भोपाल शहर के 15 विद्यालयों से 80 विद्यार्थियो को न्यादर्श के रूप में चुना है। जिसमें 40 छात्र एंव 40 छात्राओं का समूह हैं। आंकडों के संकलन के लिए उपकरण के रूप में रेखा गुप्ता का आत्मविश्वास मापनी का प्रयोग किया गया। प्रस्तुत शोध कार्य से हमें यह निष्कर्ष प्राप्त हुआ है कि प्राथमिक स्तर के विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी एंव सामान्य विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में सार्थक अन्तर है। इससे यह परिणाम प्राप्त होता है। कि प्रत्येक विकलांग अपनी क्षमता एंव सीमा में शिक्षा ग्रहण करें जिससें उसमें आत्मग्लानि नैराश्य हीनभावना और अकर्मण्यता के सीन पर आत्मविश्वास आशा और कर्मठता के साथ-साथ अपनी विकलांग स्थिति में भी जीवन जीने के  प्रति एक आकर्षण उत्पन्न हो एंव विकलांग के दृष्टिकोण मे स्वावलम्बन का आकार स्पष्ट हों।