ताइक्वांडो खिलाड़ियों की भौगोलिक पृष्ठभूमि के संदर्भ में उनके समायोजन का अध्ययन | Original Article
प्रस्तुत शोध पत्र में ग्रामीण एवं शहरी ताइक्वांडो खिलाड़ियों के समायोजन का अध्ययन किया गया। इस शोध कार्य में हमनें माध्यमिक स्तर के विद्यालयों से 50 विद्यार्थियों को न्यादर्श के रूप में चुना है। जिसमें 25 ग्रामीण एवं 25 शहरी खिलाड़ी विद्यार्थियों का समूह है। आँकड़ों के संकलन के लिए उपकरण के रूप में समायोजन मापन के लिए डॉ. आर.के. ओझा द्वारा निर्मित (Bell’s Adjustment Inventory) समायोजन प्रश्नावली का प्रयोग किया। प्रस्तुत शोध कार्य से हमें यह निष्कर्ष प्राप्त हुआ है कि शहरी ताइक्वांडो खिलाड़ियों का गृह समायोजन, सामाजिक समायोजन एवं संवेगात्मक समायोजन ग्रामीण खिलाड़ियों की अपेक्षा अच्छा होता है एवं ग्रामीण ताइक्वांडो खिलाड़ियों का स्वास्थ्य समायोजन शहरी खिलाड़ियों की अपेक्षा अच्छा होता है। शोधकार्य से यह परिणाम प्राप्त हुए हैं कि ग्रामीण ताइक्वांडो खिलाड़ियों के परिवार, प्रशिक्षक, शासन एवं खेल प्रबन्धन को खिलाड़ी के बेहतर समायोजन के लिए प्रयास करना चाहिए।