प्राथमिक शिक्षा और अनुसंधान | Original Article
शैक्षिक प्रसार की योजनाओं में प्राथमिक शिक्षा में अध्यापन का विशेष महत्व है | इसी संधर्भ में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा विषयक शोध कार्य व जानकारी उपयोगी है | प्राथमिक स्कूलों में समय पर नामांकन का प्रतिशत, अध्यापकों की संख्या, अध्यापक प्रशिक्षण, छात्र व अध्यापक अनुपात प्राथमिक शिक्षा पर व्यय, आदि विषयक शोधकार्य उपयोगी है | शिक्षा और बालकों का आपस में बहुत गहरा संबंद है | इस सन्दर्भ में शिक्षा का स्तर जितना अच्छा होगा और वह जितने लंबे समय तक जारी रहेगी, बच्चों के लिए उतने ही अधिक लाभदायक अवसर होंगे | बाल अधिकार समझोते में जोर दिया गया है की सभी बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए | इस बारे में वैधानिक व्यवस्था हो तो प्राथमिक बाल शिक्षा का आकार काफी बढ़ जाएगा | स्कूलों के लिए संसाधनों में बढ़ोत्तरी द्वारा तथा आधुनिक तरीकों पर नए सिरे से शोध द्वारा प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम आदर्श बन सकते है | प्रस्तुत शोध पत्र में इस विषयक प्राथमिक शिक्षा एवं अनुसंधान को प्रतिपादित किया गया है |