Article Details

उच्च शिक्षित नौकरी पेशा महिलाओं में गृह-प्रबंधन की समस्या एवं समाधानः एक अध्ययन | Original Article

Dayavant Dashora Upadhyay Rekha Gupta in Shodhaytan (RNTUJ-STN) | Multidisciplinary Academic Research

ABSTRACT:

सारांश

बदलते समय में महिलाएं आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक रूप से सशक्त तथा आत्मनिर्भर बन रही है। उनकी हैसियत एवं सम्मान में वृद्धि हुई है। इसके अलावा अगर कुछ नहीं बदला तो वह है महिलाओं की घरेलू जिम्मेदारी । खाना बनाना और बच्चों की देखभाल करना अभी भी महिलाओं का ही काम माना जाता है। अर्थात अब महिलाओं को दो तरह जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है । घरेलू महिलाओं की अपेक्षा नौकरी पेशा महिलाओं पर काम का दबाव अत्यधिक है, इन महिलाओं को अपने कार्यक्षेत्र और घर दोनों को सँभालने के लिए कठोर मेहनत करनी पड़ रही है। वर्तमान समय में यह देखा जा रहा है कि शिक्षण सेवा क्षेत्र ने महिलाओं को अत्याधिक आकृष्ट किया है। तय अवधि तक कार्य, दृढ़ नियम, राजनैतिक दखलंदाजी का अभाव, सापेक्ष सुरक्षा आदि ऐसे कारक है जिससे महिलाओं का आकर्षण शिक्षण क्षेत्र की तरफ बढ़ा रहा है। लेकिन कार्य की अनुकूलता और सम्मान जनक वेतन के साथ-साथ महिलाओं से जुड़ी शिक्षा का स्तर और पारिवारिक स्थिति आदि कारक महिलाओं के समक्ष कार्य और परिवार का दोहरा दबाव उपस्थित करते है। नौकरी पेशा महिलायें अर्जित एवं प्रदत्त मूल्य तथा भूमिका के बीच की किस प्रकार सामंजस्य करती है ? प्रस्तुत अध्ययन इसी तथ्य के उत्तर की खोज करने का प्रयास है।