ऑनलाइन शिक्षण में प्राध्यापकों की रुचि का अध्ययन | Original Article
सारांश
शिक्षण जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि अच्छी शिक्षा ही आपके कैरियर को दिशा प्रदान कर सकती है। यदि हम प्राचीन समय की बात करें तो शिक्षा के शिक्षण में आज पहले की तुलना में बहुत अंतर नजर आता है, साथ ही शिक्षा के नियमों में भी बदलाव आया है। चाहें वो किसी सकारात्मक विचारों के वजह से हो या किसी महामारी के कारण जैसे कि- वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए शिक्षा के रूप में काफी बदलाव आया है। आज अगर हम देखे तो वर्तमान में ऑनलाइन शिक्षा का बोलबाला है। ऑनलाइन एक ऐसा माध्यम है जिसमें दूर रहकर देश के किसी भी कोने से शिक्षक अपने विद्यार्थियों को पढ़ाने में समर्थ रहते हैं। इंटरनेट की दुनिया में नए एप आए, जैसे -गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, जूम आदि, इसमें से किसी भी एप को अपना माध्यम बनाकर विद्यार्थियों से जुड़ा जा सकता है। लॉकडाउन के समय जबकि सभी शिक्षा केंद्रों को बंद कर दिया गया था। ऑनलाइन शिक्षा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया। उपरोक्त शोध पत्र में ऑनलाइन शिक्षण के प्रभावो का अध्ययन किया गया है।