Article Details

पुस्तक यात्रा” सतत विकास के लिए जमीनी स्तर पर नवाचार | Original Article

अनिल तिवारी1 युवराज पडोले2 in Shodhaytan (RNTUJ-STN) | Multidisciplinary Academic Research

ABSTRACT:

सारांश

पुस्तक यात्रा पुस्तकों के बारे में जागरूकता अभियान, भारतीय युवाओं में पढ़ने, विचार साझा करने और चर्चा करने की संस्कृति के बारे में जन जागरण फैलाने का प्रयास है । पुस्तक यात्रा आईसेक्ट समूह के विष्वविद्यालयों (रबीन्द्रनाथ टैगोर विष्वविद्यालय, डॉ सी. वी. रमन विष्वविद्यालय, आईसेक्ट विष्वविद्यालय) द्वारा शुरू किया गया एक देशव्यापी अभियान जो गांव, क़स्बा, तहसील तथा जिला स्तर पर किया जाने वाला एक अनोखा और नवाचारी अभियान है। आज के आधुनिक युग में चहुमुखी विकास की बहुत आवश्यकता है, पुस्तक यात्रा से पुस्तकों के बारे में छोटी से छोटी जगहों के छात्रों, युवाओ तथा व्यक्तियों को यह जानने और समझने का अवसर प्रदान करता है जो उनकी पहुँच से बहुत दूर होती है, उन्हें बहुत उत्साहित करती है तथा उनके अंदर की जिज्ञासा को जाग्रत करती है। पुस्तकों से शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति में चमत्कारी उपलब्धियों प्राप्त की जा सकती है। प्रस्तुत शोध पत्र में पुस्तक यात्रा में नवाचार में नयापन और नवीनता को प्रतिपादित किया गया है।